शिल्पकार. Blogger द्वारा संचालित.

चेतावनी

इस ब्लॉग के सारे लेखों पर अधिकार सुरक्षित हैं इस ब्लॉग की सामग्री की किसी भी अन्य ब्लॉग, समाचार पत्र, वेबसाईट पर प्रकाशित एवं प्रचारित करते वक्त लेखक का नाम एवं लिंक देना जरुरी हैं.
रफ़्तार
स्वागत है आपका

गुगल बाबा

इंडी ब्लागर

 

माँ, पत्नी और बेटी------एक कविता-------->>>>>ललित शर्मा 0:-

पुरुष का जीवन मातृशक्ति के ईर्द-गिर्द ही घुमता है, उसे सबकी सुननी पड़ती है, माँ का हक होता है पुत्र पर तो पत्नी भी उतना ही हक जताती है फ़िर पुत्री भी पिता पर अपना हक प्रदर्शित करती है, इन सब के बीच उसे एक कुशल नट की तरह संतुलन बनाना पड़ता है, जरा सी भी चुक हुई और गृहस्थी धराशाई हो जाती है। फ़िर गृहस्थी बचाना हो तो तीनों में से किसी एक को गंवाना पड़ता है और ज्यादातर गाज माँ बेटे के संबधों पर गिरती है, पत्नी कहती है मेरा पति सिर्फ़ मेरा है, अगर तीनों को साथ लेकर चलना है तो कुशल प्रबंधन की आवश्यक्ता है क्योंकि यह एक महाभारत के युद्ध का मैदान जैसा है, जो हमेशा सजा रहता है पता नहीं रणभेरी कब बज जाए, प्रस्तुत है एक कविता, माँ-पत्नी और बेटी.......................


 माँ-पत्नी और बेटी


पृथ्वी गोल घुमती है
ठीक मेरे जीवन की तरह
पृथ्वी की दो धुरियाँ हैं
उत्तर और दक्षिण
मेरी भी दो धुरियाँ हैं
माँ और पत्नी
मै इनके बीच में ही
घूमता रहता हूँ
माँ कहती है,
आँगन में आकर बैठ 
खुली हवा में
पत्नी कहती है 
अन्दर बैठो 
बाहर धुल मच्छर हैं
माँ कहती है
तू कमाने बाहर मत जा
मेरी आँखों के सामने रह
थोड़े में ही गुजारा कर लेंगे
पत्नी कहती है 
घर पर मत रहो
बाहर जाओ
घर में रह के 
सठियाते जा रहे हो
बच्चों के लिए कुछ 
कमा कर जमा करना है
माँ कहती है धीरे चले कर
चोट लग जायेगी
पत्नी कहती है
जल्दी चलो 
अभी मंजिल दूर है
धीरे चलोगे तो 
कब पहुंचोगे वहां पर 
माँ कहती है 
बुजुर्गों में बैठे कर 
कुछ ज्ञान मिलेगा
पत्नी कहती है
बूढों में बैठोगे तो 
तुम्हारा दिमाग सड़ जायेगा 
इन बातों के बीच
एक तीसरी आ जाती है
बेटी भी कूद कर धम्म से 
मेरी पीठ पर चढ़ जाती है
तब कहीं जाकर
मेरा संतुलन बनता है
वह भी कहती है/पापा
क्या मेरा वजन उठा सकते हो
मैं कहता हूँ 
हाँ! बेटी क्यों नहीं?
इन दो धुरियों के बीच 
फ़ुट बाल बनने के बाद
आज तेरे आने से मेरे जीवन में
कुछ स्थिरता बनी है
इन दो धुरियों के बीच 
एक पूल का निर्माण हुआ है
मैं तो तुम तीनो की 
आज्ञा की अवज्ञा नहीं कर सकता
क्योकि  तुम तीनो हो मेरी
जनक-नियंता और विधायिका 

आपका
शिल्पकार

Comments :

35 टिप्पणियाँ to “माँ, पत्नी और बेटी------एक कविता-------->>>>>ललित शर्मा 0:-”
Sadhana Vaid ने कहा…
on 

बड़े ही गूढ और शाश्वत सवाल का हल निकालना चाह रहे हैं आप ! मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं ! माँ और पत्नी के बीच में बेटी निश्चित रूप से एंकर का काम करती है जो जीवन में स्थिरता, ठहराव और संतुलन तो लाती ही है उसे एक दिशा भी देती है ! सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार !

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…
on 

आपकी ये रचना यथार्थ सत्य को कह रही है...बेटी के माध्यम से जो संतुलन बनाया है..काबले तारीफ़ है...

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…
on 

मेरी भी दो धुरियाँ हैं
माँ और पत्नी
मै इनके बीच में ही
घूमता रहता हूँ
माँ कहती है,
आँगन में आकर बैठ
खुली हवा में
पत्नी कहती है
अन्दर बैठो
बाहर धुल मच्छर हैं
Bahut khoob lalit ji bahut khoob, I like this poem very much ! Aapko bhee dil kaa dard bataane kee buri aadat hai :)

arvind ने कहा…
on 

माँ का हक होता है पुत्र पर तो पत्नी भी उतना ही हक जताती है फ़िर पुत्री भी पिता पर अपना हक प्रदर्शित करती है, इन सब के बीच उसे एक कुशल नट की तरह संतुलन बनाना पड़ता है....यथार्थ सत्य .

वाणी गीत ने कहा…
on 

तुम तीनो हो मेरी जनक-नियंता और विधायिका
बहुत अच्छी लगी ये पंक्तियाँ
अपनी जिंदगी से जुडी नारी शक्ति के हर रूप के प्रति इतना आदर ...मन श्रद्धा से भर गया ...

Anil Pusadkar ने कहा…
on 

बडी गहरी बात कह दी ललित,अपना अनुभव तो नही है लेकिन ज़माने को देख कर कह रहा हूं इससे अच्छा संतुलन मैंने कंही देखा नही।

vandana gupta ने कहा…
on 

बहुत ही गहरी बात बहुत ही सरल शब्दों में बयान कर दी।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…
on 

आपने बहुत सुन्दर चित्रगीत प्रस्तुत किया है!

संगीता पुरी ने कहा…
on 

गंभीर चिंतन को सरल शब्‍दों में प्रस्‍तुत करते हुए बहुत अच्‍छी रचना!!

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…
on 

@ मंजु शर्मा जी
ई मेल द्वारा प्राप्त टिप्पणी
आपकी कविता पढ कर मै भाव विभोर हो गयी,
इतनी गहराई से संबंधो को समझना हर किसी के
बस की बात नही है। इसको एक कवि का हृदय ही
समझ सकता है।
आपका आभार

drsatyajitsahu.blogspot.in ने कहा…
on 

sunder kavita bani hai

Kusum Thakur ने कहा…
on 

बहुत ही सरल भाषा में बहुत ही गंभीर बातें कही है आपने . धन्यवाद !!

ताऊ रामपुरिया ने कहा…
on 

बहुत सुथरी बात कही भाई. आज तो पगडी उतार सलाम

रामराम.

Udan Tashtari ने कहा…
on 

गज़ब!! हर दिल में यहीं उमड़ता गुमड़ता है..आपने बहुत सहजता से बात रख दी..जय हो!! आपकी अब तक पढ़ी बेहतरीन रचनाओं में से एक.

सुशील छौक्कर ने कहा…
on 

बहुत खूब ललित जी।

M VERMA ने कहा…
on 

क्योकि तुम तीनो हो मेरी
जनक-नियंता और विधायिका
तीनो रूपों को नमन

Padm Singh ने कहा…
on 

बहुत सुंदर रचना ....
मन प्रसन्न हो गया आज की रचना पढ़ कर

Padm Singh ने कहा…
on 

आप तक पहुँचने का रास्ता अंततः खोज ही लिया
अब तो मिलते रहेंगे ऐसे ही
बहुत बधाई सुंदर रचना के लिए

राज भाटिय़ा ने कहा…
on 

है भगवान..... आदमी तो फ़ुटवाल ही है, इधर से मां ने मारा पेर उधर से बीबी ने मारा. ओर ललू मियां फ़ुदकते रहो बीच मै फ़ुटवाल की तरह से... सुनो तीनो की , करो मन की सदा सुखी रहोगे जी

बहुत ही सुंदर ओर अनमोल रचना.
धन्यवाद

Yashwant Mehta "Yash" ने कहा…
on 

बहुत सुंदर रचना
बहुत गहरी बात

रानीविशाल ने कहा…
on 

Badi gahari baat kahi is rachana ke madhyam se jivan ka yah sundar sanyojan aur santulan bana rahe yahi shubhkaamna hai ....Dhanywaad.

दीपक 'मशाल' ने कहा…
on 

अपने जीवन की उलझन को कैसे मैं सुलझाऊं.. अपनों ने जो दर्द दिए हैं कैसे मैं बतलाऊं..

सूर्यकान्त गुप्ता ने कहा…
on 

अत्यंत मार्मिक रचना
एक तरफ माँ की ममता
दूसरी ओर पत्नी की प्रेरणा
और संतुलन कायम रखने के
लिए बिटिया का आगमन
बहुत खूब!

हरकीरत ' हीर' ने कहा…
on 

इतने सारे ब्लोगों को खंगालते हुए मुश्किल से यहाँ तक पहुंची हूँ .....देखा तो ताऊ जी पगड़ी उतारे लठ लिए बैठे हैं ......पहले तो डर गयी ......बाद में पता चला वे लट्ठ से दोनों धुरियों के बीच संतुलन बनाये हैं .....!!

हास्य रूप से शुरू हुई इस कविता ने अंत में आकर मन मोह लिया .....!!

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 ने कहा…
on 

ललित जी,गहन विचारो के मन्थन का फल..यह सुन्दर रचना...उत्तम

mridula pradhan ने कहा…
on 

bahut achche.

Udan Tashtari ने कहा…
on 

बहुत उम्दा बात कह गये...आनन्द आ गया...

vandana gupta ने कहा…
on 

आपकी ये रचना पहले भी पढी और आज भी हर बार एक नया अहसास देती है……………………यथार्थ का गहन चित्रण ………………सम्बन्धों का सन्तुलन काबिल-ए-तारीफ़ है।

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…
on 

इसे कहते हैं सीधी बात ... आपने जो सच सामने रखा है उसे तो शायद सभी लोग अनुभव करते होंगे पर सच इस तरह सामने लाने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है ... एक तरफ ममता को खोने का डर तो दूसरी तरफ घर की शांति ...
सवाल अब ये है की नब्बे प्रतिशत घर की यही कहानी क्यूँ है? क्या बिव कभी भी सास नहीं बनेगी ... या फिर माँ कभी बहु नहीं थी ?

ZEAL ने कहा…
on 

.
चलती चाकी देखि के दिया कबीरा रोय
दो पाटन के बीच में साबित बचा न कोय

संजय भास्‍कर ने कहा…
on 

बहुत अच्‍छी रचना!!

हरीश प्रकाश गुप्त ने कहा…
on 

बहुत सुन्दर कविता है। जीवन का सच। यथार्थ। हृदयस्पर्शी।

हरीश प्रकाश गुप्त ने कहा…
on 

बहुत सुन्दर कविता है। जीवन का सच। यथार्थ। हृदयस्पर्शी।

Anamikaghatak ने कहा…
on 

बहुत ही भावपूर्ण रचना…………बिल्कुल सही कहा आपने………॥सामन्जस्य बैथाना कोई हंसीखेल नहीं………।बहुत सुन्दर

संध्या शर्मा ने कहा…
on 

आपकी लेखनी को नमन... धन्य कर दिया आपने...

 

लोकप्रिय पोस्ट

पोस्ट गणना

FeedBurner FeedCount

यहाँ भी हैं

ईंडी ब्लागर

लेबल

शिल्पकार (94) कविता (65) ललित शर्मा (56) गीत (8) होली (7) -ललित शर्मा (5) अभनपुर (5) ग़ज़ल (4) माँ (4) रामेश्वर शर्मा (4) गजल (3) गर्भपात (2) जंवारा (2) जसगीत (2) ठाकुर जगमोहन सिंह (2) पवन दीवान (2) मुखौटा (2) विश्वकर्मा (2) सुबह (2) हंसा (2) अपने (1) अभी (1) अम्बर का आशीष (1) अरुण राय (1) आँचल (1) आत्मा (1) इंतजार (1) इतिहास (1) इलाज (1) ओ महाकाल (1) कठपुतली (1) कातिल (1) कार्ड (1) काला (1) किसान (1) कुंडलियाँ (1) कुत्ता (1) कफ़न (1) खुश (1) खून (1) गिरीश पंकज (1) गुलाब (1) चंदा (1) चाँद (1) चिडिया (1) चित्र (1) चिमनियों (1) चौराहे (1) छत्तीसगढ़ (1) छाले (1) जंगल (1) जगत (1) जन्मदिन (1) डोली (1) ताऊ शेखावाटी (1) दरबानी (1) दर्द (1) दीपक (1) धरती. (1) नरक चौदस (1) नरेश (1) नागिन (1) निर्माता (1) पतझड़ (1) परदेशी (1) पराकाष्ठा (1) पानी (1) पैगाम (1) प्रणय (1) प्रहरी (1) प्रियतम (1) फाग (1) बटेऊ (1) बाबुल (1) भजन (1) भाषण (1) भूखे (1) भेडिया (1) मन (1) महल (1) महाविनाश (1) माणिक (1) मातृशक्ति (1) माया (1) मीत (1) मुक्तक (1) मृत्यु (1) योगेन्द्र मौदगिल (1) रविकुमार (1) राजस्थानी (1) रातरानी (1) रिंद (1) रोटियां (1) लूट (1) लोकशाही (1) वाणी (1) शहरी (1) शहरीपन (1) शिल्पकार 100 पोस्ट (1) सजना (1) सजनी (1) सज्जनाष्टक (1) सपना (1) सफेदपोश (1) सरगम (1) सागर (1) साजन (1) सावन (1) सोरठा (1) स्वराज करुण (1) स्वाति (1) हरियाली (1) हल (1) हवेली (1) हुक्का (1)
hit counter for blogger
www.hamarivani.com